पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली में गुरुवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से दूसरा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र बिजू साह तथा मुन्ना साह के पुत्र अमन कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर महम्मदपुर की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दिघवादुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचे। सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। इस हादसे में बिजु साह की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमन कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में अमन कुमार को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया। जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक थाने में जब्त कर ली गई है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वैसे मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। जहां से शुक्रवार को शव डूमरसन आया। मृतक के दो वर्षीय पुत्र सार्थक ने मुखाग्नि दी । मौके पर पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह सहित अन्य थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा