राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने एकमा में एक विशेष भेंटवार्ता में कहा कि दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजद प्रवक्ता ने कहा की जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता खतरे में पड़ गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण है भास्कर न्यूज समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी है। भास्कर अख़बार समूह का सिर्फ इतना ही कशूर था कि वह निर्भीक होकर कोरोना काल में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस व जीवन रक्षक दवाओं के घोर अभाव के कारण कैसे देश की निर्दोष जनता तड़प-तड़प कर मर रही है। कैसे मृत लोगों की लाशों को गंगा किनारे कुत्ते, चील-कौए आदि नोच-नोच कर खा रहे हैं? कैसे श्मशानों में लकड़ी की किल्लत के चलते अपने परिजनों के अधजली चिताओं को फेंक कर घर आ रहे थे। नरेंद्र मोदी सरकार को सच सुनने और सच देखने की हिम्मत नहीं है। इसी कारण सच से बौखला कर अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है, जो देश हित में नहीं है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भास्कर न्यूज समूह पर आयकर विभाग के छापे से दुनिया भर में नरेंद्र मोदी सरकार की जगहंसाई से भारत का लोकतंत्र शर्मशार हो रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा