भेल्दी के महरूआ गांव में भव्य कशल के साथ अखंड अष्टयाम प्रारम्भ
भेल्दी(सारण)। भेल्दी के महरुआ गांव में भागवती देवी स्थान पर 24 घंटे अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे,बैण्ड बजा, रथ-घोड़े के साथ सैकड़ों महिलाएं व पुरुष माथे पर कलश लेकर महरुआ रायपुरा होते हुए सूर्य मंदिर गड़खा पहुंचे जहां ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगाजल भरवाया। उसके बाद पुनः सभी लोग मंदिर परिसर में पहुंचे जहां 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुई।बृजनाथ सिंह,देवनाथ सिंह,भगवान सिंह, सुरेन्द्र सिंह,वकील सिंह,रमेश सिंह,सनी प्रकाश , गोलू कुमार, विनोद कुमार, अनिश कुमार, दीपक महतो,विक्रम सिंह,टार्जन साह,पंकज सिंह, अकाश अकेला, मेनेजर महतो,मिथुन महतो,अमित सिंह,जसवंत सिंह,धीरज कुमार,अजय कुमार,सौरभ कुमार,सुजीत सिंह,चंदन साह,रवि साह एवम् अन्य ग्रामीण शामिल थे।



More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत