संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 पर पुछरी नहर के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार जख्मी हो गया। जबकि बोलेरों में सवार कुछ अन्य लोग भी आंशिक रूप से जख्मी बताए जाते है। घटना बुधवार की दोपहर बाद कि बताई जाती है।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो बनियापुर से पुछरी की तरफ जा रही थी। जबकि बाइक सवार पुछरी से बनियापुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच नहर के बगल में डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई। जिसके बाद अनियंत्रित बोलेरों सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।बोलेरो जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर की बताई जाती है। जबकि बाइक सवार बनियापुर थाना क्षेत्र के ही हंसराजपुर निवासी हरेश्वर राय एवं कुंदन चतुर्वेदी बताए जाते है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जबकि बोलेरो चालक फरार बताया जाता है।मामले कि सूचना पर बनियापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी