संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 पर पुछरी नहर के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार जख्मी हो गया। जबकि बोलेरों में सवार कुछ अन्य लोग भी आंशिक रूप से जख्मी बताए जाते है। घटना बुधवार की दोपहर बाद कि बताई जाती है।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो बनियापुर से पुछरी की तरफ जा रही थी। जबकि बाइक सवार पुछरी से बनियापुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच नहर के बगल में डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई। जिसके बाद अनियंत्रित बोलेरों सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।बोलेरो जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर की बताई जाती है। जबकि बाइक सवार बनियापुर थाना क्षेत्र के ही हंसराजपुर निवासी हरेश्वर राय एवं कुंदन चतुर्वेदी बताए जाते है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जबकि बोलेरो चालक फरार बताया जाता है।मामले कि सूचना पर बनियापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा