राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड परिसर में बुधवार को पंचायतवार शिविर लगाकर पूर्वीकर्ता गृहस्ती राशन कार्ड का वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले से प्राप्त कुल 362 राशन कार्ड में 70 प्रतिशत कार्ड वितरण किया गया। राशन कार्ड वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को ले तथा प्रखंड के 10 पंचायतों के राशन कार्डधारियों को प्रखंड परिसर तक लाने की जिम्मेवारी पंचायत के संबंधित विकास मित्र को दी गई थी। पंचायत चुनाव को देखते हुए राशन कार्ड वितरण में किसी भी जनप्रतिनिधि की सहभागिता नहीं ली जानी है। जिले से प्राप्त कुल 362 राशन कार्ड में तकिया तथा कादीपुर पंचायत में एक-एक राशन, डुमरी में 5, तुजारपुर में 12, जगदीशपुर तथा खैरा पंचायत में 13, धुपनगर धोबवल में 33, कोरेयां में 57, नगरा में 86 तथा अफौर पंचायत में 141 राशन कार्ड का वितरण किया गया। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत भवनों पर राशन कार्ड धारियों की सूची प्रकाशित किया गया था। शिविर लगा कर नए कार्ड वितरण किया गया। शेष बचे राशन कार्ड के वितरण के लिए फिर एक तिथि जल्द ही प्रकाशित की जाएगी जिससे राशन कार्ड का वितरण शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी