राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिवप्रकाश राम की पत्नी आरती देवी ने स्थानीय थाना में एक प्राथिमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार आरती देवी जब अपने घर में अपने सास के साथ थी तो अचानक एक बोलेरो (बीआर/04 पीएफ/1458) से श्यामचक, छपरा के कृष्णा दास, राजेश दास, विशाल दास, विक्की दास, जयनारायण दास तथा सुगान्ती देवी कुछ अज्ञात लोगों के साथ हाथ में लाठी-डंडे, तलवार-पिस्तौल लेकर उतरे। अभी आरती कुछ समझ पाती कि सभी घर में घुसकर उसे जमीन पर पटक दिये तथा मुंह दबा दिये। घटना को भयावह अंजाम देने के नियत से सभी ने उसके साथ-साथ विकलांग सास को भी मारने-पीटने का घृणित काम किया तथा आरती के कपड़े फाड़कर बेपर्द कर दिया. सभी नामजदों ने मारपीट करने के साथ लूट-पाट भी किया। जिसमें चार लाख के आभूषण तथा पचास हजार नगदी लूटकर बोलेरो पर रख लिये। जब आरती ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित होने लगे, मगर नामितों ने उनपर भी हमला कर दिया। छपरा से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिलाने का आरोप आरती ने अपने भैंसुर विश्वजीत राम तथा गोतनी पुष्पा देवी एवं पूजा देवी पर लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा