राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव में चालीस लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति धराये. इस संबंध में एएसआई शम्भु सिंह ने एक प्राथिमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार जब एएसआई सिंह गश्ती में निकले थे तो शोभीपुर गांव में देखा कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति प्लास्टिक के बोरिया में कुछ लेकर जा रहे हैं, जो पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगे. दल-बल के सहयोग से दोनों को पकड़ा गया तथा तलाशी ली गई तो बोरिया में आठ पॉलीथिन निकला, जिसमें प्रत्येक पॉलीथिन में पांच-पांच लीटर देशी शराब भरे हुए थे. शराब तथा मोटरसाइकिल सहित दोनों को थाना लाया गया तथा कागजी कार्रवाई करके दोनों को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये दोनों में एक स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभीपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार चौधरी तथा दूसरा बसहीं गांव निवासी सुरेंद्र साह बताये जाते हैं.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा