पंकज कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
चेहरा कला (वैशाली)। वंचित समाज के हक और अधिकार के लिए प्रयासरत संगठन अंबेडकर विकास मंच बिहार की टीम वंचित समाज के समस्याओं को लेकर वैशाली जिला के चेहरा कला प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर पहुंचा नव पदस्थापित अंचलाधिकारी सोहन राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को अंबेडकर विकास मंच की ओर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तैल चित्र भेंट किया गया। प्रखंड के दलित समाज के समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें विशेष रुप से प्रखंड क्षेत्र में दलित समाज के टोले में संपर्क सड़क नहीं होने की बात मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने कही जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने संपर्क सड़क बनवाने की पहल पर आश्वासन दिया साथ ही साथ ही अन्य दलित समस्याओं पर भी चर्चा की गई प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने हर दलित समस्या एवं सरकार द्वारा मुहैया कराए गए योजनाओं को वंचित वर्गों तक पहुंचाने की बात कही इस अवसर पर जदयू नेता नितेश कुशवाहा मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक एवं आलोक कुमार मौजूद थें।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम