तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव निवासी 58 वर्षीय सिकंदर मांझी उर्फ भेढ़ा मांझी की बुधवार को डबरा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। नदी में डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन दोपहर 11 बजे के करीब में दल्लू बाबा स्थान के समीप नदी में शव को बहते हुए लोगों ने देखा जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बोट के सहारे शव को नदी से बाहर निकाला। दो दिनों के मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर गुरुवार को शव को ढूंढ़ने में सफलता हासिल की। नदी से शव बाहर निकलते ही कोहराम मच गया, परिजन शव से लिपटकर चीत्कार मार कर रो रहे थे। वहीं शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बताते चले कि बुधवार को सिकंदर मांझी धान की रोपनी कर डबरा नदी में गवन्द्री गांव स्थित धोबी घाट पर स्नान करने गए थे, जहां पैर फिसलने से वे नदी में डूब गए। इस दौरान लोग शव को खोज रहे थे लेकिन शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने शव को काफी ढूंढा लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण शव नही मिल पाया और टीम वैरंग लौट गई। जिसके बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने नदी में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया तबतक धोबी घाट से आगे गवन्द्री गांव के सीमा के समीप दल्लू बाबा स्थान के पास किसी ने शव बहते हुए देखा। जिसके बाद टीम ने बोट के सहारे शव को पानी से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि