एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार समकालीन अभियान के तहत एकमा थाना पुलिस ने अगग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 75 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। वहीं इस दौरान छित्रवलिया गांव से पिता-पुत्र व तिलकार गांव से दो सहित चार धंधेबाजों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छित्रवलिया गांव से पिता-पुत्र गिरी मांझी व राजकुमार एवं तिलकार गांव से रंजीत दास व धीरज प्रसाद को 75 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों धंधेबाजों को जेल भेज दिया। वहीं मांझी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि समकालीन अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें छोटकी फुलवरिया निवासी स्वर्गीय श्री राम सिंह के 45 वर्षीय पुत्र क्षितेश्वर सिंह ताजपुर निवासी स्वर्गीय चंद्र देव मांझी के 48 वर्षीय पुत्र मोहन मांझी एवं नचाप निवासी जगलाल मांझी के 27 वर्षीय पुत्र हरेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया। वहीं इन लोगों के पास से कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। तीनों लोगों को नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा