संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डॉ प्रभुनाथ सिंह बिहार के शान थे अर्थशास्त्र के बहुत वे बहुत ही अच्छे जानकार थें। उनकी कृतियों तथा स्मृतियों को संजोने के लिए जितना बन पड़ेगा उतना किया जाएगा। यह बातें छपरा के विधायक ड़ॉ सी एन गुप्ता ने डॉ प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। अपने सम्बोधन में अपर समाहर्ता डॉ गगन ने कहा कि छात्रों शिक्षकों के समन्वय से ही स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने महाविद्यालय को सरकार द्वारा हर स्तर पर सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। समारोह में अतिथियों ने महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद गोकुल तथा प्रधान सहायक प्रभुनाथ सिंह एवम प्रो परमात्मा सिंह को पगड़ी अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व अन्य सामग्री से सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि रिटायर होने वाले शिक्षक एवम कर्मियों का महाविद्यालय के विकास में योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। समारोह की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो ओम प्रकाश सिंह तथा संचालन प्रो विंदू सिंह ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी