राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गई। डॉ. आरपी बबलू-कुलसचिव, डीएस डब्ल्यू डा. एके झा, कुलानुशासक डॉ. आरपी श्रीवास्तव, अध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग एवं सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद्र, अध्यक्ष स्नातकोत्तर इतिहास विभाग डॉ. सैयद रजा पीए सुनील कुमार सिंह शामिल हुए। कुलपति प्रो फारूक अली ने मुंशी प्रेमचंद को कलम का जादूगर बताया। कुलपति ने कहा कि प्रेमचंद को देखकर ही लगता है कि साहित्य समाज का दर्पण है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण