राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के गरखा प्रखंड के देवरिया पंचपटिया दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित गुरू दक्षिणा कार्यक्रम जयकिशोर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरू पूर्णिमा से लेकर श्रावण मास के पुर्णिमा के मध्य आयोजित किया जाता है। जिसमें भगवाध्वज को ही गुरु मानकर ध्वज को नमन करते हुए पुष्प एवं समर्पण राशि उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अर्पित किया। अपने बौद्धिक सम्बोधन में जिला भाजपा प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक एक शताब्दी से राष्ट्र हित में कार्य कर चरित्र निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। पुर्व भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमेशा अपने से उपर राष्ट्र एवं बहुजन हिताय बहुजन सुखाएं के नीति पर काम करते आ रहा है। भाजपा नेता सह जिला परिषद गरखा भाग तीन के प्रत्याशी अजय मांझी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच सबका साथ सबका विकास को सकार करते हुए हमें समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने तथा उनके परेशानियों को दूर कर आगे बढ़ने की जरूरत है साथ ही हिन्दुत्व राष्ट्र बनाने की दिशा में पहल भी आवश्यक है। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, अवकाश प्राप्त शिक्षक सरोज सिंह, डॉ. धिरेंद्र सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, चेतनरायण राय, तपेश्वर साह, नागेश्वर सिंह, विकास कुमार, रिंकु कुमार, तेजप्रताप सिंह, सुरेश सिंह, निकी कुमार, शिवकुमार सिंह मुख्य रूप से गुरुदक्षिणा में भाग लिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा