राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। गुरु तथा शिष्य की बीच आत्मिक रिश्ते को पुनर्जीवित किये बगैर शिक्षा के स्तर में सुधार करने की कल्पना बेमानी है। यह बातें स्थानीय हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में एग्जाम टॉपर मेरिटोरियस संस्था द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यशी सुधांशु रंजन ने कही। अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक तथा छात्रों के बीच का रिश्ता सामाजिक और आध्यात्मिक न होकर सिर्फ आर्थिक दायरों तक सिमट कर रह गया है। इसके लिए उन्होंने सामाजिकता की भावना के गिरते स्तर को दोषी ठहराया। इससे पहले नेताद्वय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। विगत महीने सम्पन्न क्वीज प्रतियोगिता में परिणाम निम्नलिखित रहा। बारहवीं कक्षा में दीपा कुमारी प्रथम प्रीति कुमारी द्वितीय तथा अमृत कुमार तृतीय रहे। ग्यारहवीं कक्षा में पिंकी कुमारी प्रथम आशुतोष कुमार द्वितीय तथा रितिका कुमारी तृतीय रही। वर्ग दस में आदित्य राज प्रथम आशीष कुमार द्वितीय तथा काजल कुमारी तृतीय रही। कक्षा नौ में अल्ताफ रजा प्रथम रौनक कुमार द्वितीय तथा समीर हुसैन तृतीय रहे। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को प्रखंड राजद अध्यक्ष विनय यादव, कृष्णा सिंह पहलवान, सरोज यादव, नागेन्द्र यादव, मन्नू पाण्डेय, राज कुमार सिंह, बलिराम यादव तथा राजीव गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह के संचालक उद्धव यादव ने अतिथियों को शॉल से सम्मानित किया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा