राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा विकल्प की सारण जिला इकाई के तत्वावधान में दाउदपुर के कोहरा बाजार स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रांगण मे शनिवार को मुंशी प्रेमचंद का जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा ने की जबकि संचालन बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने किया। समारोह का शुभारम्भ उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। स्वागत जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ पुरी ने की। समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ रचनाकार एवं सृजनधर्मी समाज सुधारक कैलाश पंडित ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने जीवन के अंतिम सांस तक मानवतावादी मूल्यों की रक्षा में अपनी कलम चलायी थी। प्रेमचंद आज भी लोगों के बीच जीवित है बेशक प्रेमचंद वह ध्रुवतारा है, जिसे आनेवाली पीढियां उन्हें हमेशा याद करतीं रहेगी। मुख्य अतिथि बतौर किसान नेता कामरेड अरुण कुमार ने कहा कि प्रेमचंद ने समय संघर्ष का यथार्थ चित्रण किया जीवन को केन्द्र में रखकर उन्होंने अपना रचना का संसार खड़ा किया। कुदरत के सृजित इन्सान रोज मरते व भूला दिए जाते हैं। जबकि कर्मभूमि का अमरकांत आज भी जिन्दा है। “कफन कहानी के घीसू और माधव आज तक नहीं मरे बुधिया की दर्द भरी कराह अब भी गूंज रहीं है। लोककवि व भोजपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार नागेन्द्र गिरि ने प्रेमचंद के जीवन संघर्ष पर कविता सुनाकर उपस्थित लोगों के बीच जबरदस्त ताली बटोरी।वही प्रो. दीपक कुमार ने प्रेमचंद की परम्परा को को आगे करे “प्रयाण” गीत को गाकर मानवतावादी मूल्यों के पक्ष मे समर्पित किया। वहीं हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्र भूषण प्रसाद जीवन को विकल्प के बैनर तले साहित्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर जलेश्वर पंडित, सुमन गिरी, कन्हैया यादव, रजनीश सिंह, सवलिया भारती, शिवबालक सिंह, चन्द्रमा राय, जयप्रकाश पूरी, ओमप्रकाश पूरी, राकेश पूरी समेत अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा