राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में तेज हवा के कारण बरगद का विशाल पेड़ गिर जाने से तीन घर का 10 कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना शुक्रवार की रात्रि साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। गनिमत यह कि कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ है। लेकिन दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई है। इसके अलावे एक गाय व चार बकरियां भी जख्मी हुई है। पीड़ित परिवार के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि अचानक तेज हवा बहने लगी और इसी में करीब सौ साल पुराना बरगद का पेड़ छत के मकान पर गिर गया। पेड़ छत पर गिरने के बाद अफरा तफरी मच गया। कुछ लोग चोटिल हो गए। एकाएक लोग चिल्लाने लगे। लेकिन ईश्वर की कृपा किसी को कोई जान माल का क्षति नहीं हुई। रात्रि में ही गांव वालों के सहयोग से आनन-फानन में घर में दबे सभी लोगों को घर से बाहर निकाला गया। वही कलाम मियां का एक घर जिसमें पांच कमरा था जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। दूसरा घर मुर्जित आलम तीसरा घर आबिद मिया का बताया जा रहा है। आपको बताते चले कि तीनों मकान में कलाम मियां, मोहम्मद सरफुद्दीन, मोहम्मद सैफुल्लाह, मोहम्मद मेराजुद्दीन, मोहम्मद सिराजुद्दीन, सायरा खातून, सज्जाद खातून, चांद तारा खातून, गुलज़ार परवीन, आशिया परवीन, गुल नवाज आलम, मोहम्मद मुर्ज़ीद, सैबुन निशा, सबनम आलम, मुस्कान खातून, सलमान आलम, गुलबासा खातून, अनिद मिया, जयनुद निशा, आजाद मिया, सहजाद मिया, ज्ञासुदीन सोनू ये सभी लोग तीन मकान यानी, 9 अलग-अलग कमरे में सोए थे। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके साथ साथ घर में रखे उपयोगी वस्तुएं भी पूरी तरह से नष्ट हो चुका है एवं पेड़ गिर जाने से तीन घर के अलावा भी आसपास के फुशनुमा घर भी क्षतिग्रस्त हुआ। सूचना पाकर पहुंचे डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार उर्फ विक्कू ने कहा कि हमने फोन पर तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता को इस घटना की जानकारी दे दिए है। जो भी सरकारी सहायता राशि मिलेगा, वह हम इस परिवार को जल्द दिलाएंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन