नई दिल्ली, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर मारा गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया कमांडर आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार था। मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद इस्माल अल्वी लांबू अदनान है जो मसूद अजहर के परिवार से था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर किया गया है। दूसरे की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह नामीबिया और मारसर के एक वन क्षेत्र में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मुहम्मद के शीर्ष कमांडर लंबू के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा हमले में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (खीट) से जुड़े एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मार गिराया गया। अधिकारी ने कहा कि अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता है और 2017 से घाटी में सक्रिय था, पुलवामा जिले के त्राल के हंगलमर्ग में एक अन्य आतंकवादी के साथ मारा गया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली