अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर युवाओं ने व्यक्त की अपनी संवेदनाएं
राष्ट्रनायक प्रतिनिध्रि।
जलालपुर (सारण)। चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत पर प्रखंड क्षेत्र के युवाओं ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार की शान थे| उन्होंने पूर्णिया जैसे शहर से निकलकर अपनी प्रतिभा के बल पर कड़ी मेहनत से सिनेमा जगत में अपनी सफल पहचान बनाई थी। उनकी अचानक हुई मौत से सभी स्तब्ध हैं| वहीं शिक्षक मणीन्द्र कुमार पांडेय कहते हैं कि टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता मे दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले सुशांत ने बिहार के मान को राष्ट्रीय स्तर पर बढाया। उनकी मौत पर सभी स्तब्ध हैं। न्यायिक सेवा में कार्य करने वाले बसडीला निवासी पवन तिवारी ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने कड़ी मेहनत से सिने जगत में अलग पहचान बना ली थी। उनकी अचानक हुई मौत से दिल दुखी है । वहीं वरुण पांडेय, राजेश कुमार, गोलू सिंह, प्रिंस तिवारी, धर्मेंद्र भारती, विनोद सिंह , राजेश कुमार पांडेय, हरि नारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित, इंसाफ अली, प्रशांत दुबे मनीष कुमार, नीतीश पांडेय सुजीत दूबे, नीतेश पांडेय, अमित गिरि, विनय पूरी, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, चंद्रशेखर पांडेय सुभाष कुमार राम सहित कई अन्य ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा