ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। कराय प्रखण्ड के अंतर्गत में लोकाईन नदी से अत्याधिक जल स्तर में वृद्धि होने के कारण बेरमा गॉव में छुटा पानी जिसे लोगो को घर घर में घुसा पानी। इस आपदा से कई गॉव में पानि घुस गई है जिसे तबाह होकर तैरकर घर की समान निकालकर सड़क के किनारे अपनी बाल बच्चों के साथ शरण लिए हुए हैं। इस आपदा को लेकर कई और गॉव के लोगो में सनसनी मच गई है। इस आपदा को देखने के लिए इंडिया रिपब्लिक के मीडिया पहुँचें को लोगो अपनी अपनी बाल बच्चो के साथ भोजन, पानी और घर के लिए लगाए गुहार एंव इस आपदा के बारे में सूचना पाकर मौके पर पहुचे कराय अंचल पदाधिकारी धिकारी एंव अपने टिम के साथ लोगों को सुविधा देने के लिए बोले एंव आपदा से झुलस रहे लोगों को जान बचाने का सहास दिलवाएं ग्रामीणो के द्वारा बताया जाता है कि इस आपदा से केवल इस गॉव के 700 बिग्हा धान की फसल बर्बाद हो गई है, फिर भी और नष्ट होने वाले फसल की आकड़े अग्यात है।


More Stories
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
रेल फाटक हुआ बंद तो बंद हो जायेगी कई लोगों की आम जिन्दगी, दो रेल लाइनों के बीच फंसे सैकड़ों परिवार,