गड़खा(सारण)। प्रखंड के गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा गांव के प्राथमिक स्कूल के समीप सड़क दुघर्टना में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम करीब 8:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक छपरा मुख्य शाखा के कर्मी अपने दैनिक कार्यो का निबटारा कर पटना स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। ठोकर की आवाज सुनने के बाद आस-पास के ग्रामीण दौड़े तो देखा कि किसी वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारकर जख्मी कर दिया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अवतार नगर थाने को सूचना देते हुए गड़खा पीएचसी में भेजवाया, इस क्रम में जख्मी बाइक सवार रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार जख्मी युवक के तलाश की तो छपरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी आनंद सागर के रूप में पहचान हुई। दुघर्टना में मृत बैँक कर्मी पटना राजीव नगर निवासी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर विभिन्नता व्याप्त है, कोई कह रहा है कि तेज गति से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया है तो कोई बोल रहे है कि कोई तेज गति से आ रही अन्य चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया है। हालांकि कि ग्रामीणों का कहना है कि दुघर्टना से जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर ग्रामीण आये और आनन-फानन में जख्मी को बचाने का प्रयास किया। वहीं कुछ लोगों की माने तो ट्रक से दुघर्टना हुई है। जिसे पुलिस पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। हांलांकि मामला जो भी हो, पर दुघर्टना में बैंक कर्मी के मौत की सूचना पर परिजनों में काेहराम मचा हुआ है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। छपरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कर्मी की मौत पर अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी सदमें में है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा