राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा के एक अठारह वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई एवं उसके शव को मालगाड़ी के डिब्बे में अंदर रस्सी से बांधकर लटका दिया गया। मृतक छात्र थानाक्षेत्र के अंजनी निवासी मुन्ना सिंह का अठारह वर्षीय पुत्र हिमांशु था। परिजनों में पिता मुन्ना सिंह ने बताया कि उसके पुत्र की हत्या कर उसे लटका दिया गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि वह घर से 26जुलाई को यह कहकर गया कि वह जेईई का एक्जाम देने पटना जा रहा है। 28 जुलाई को वह घर लौट आएगा। लेकिन 28जुलाई की शाम से उसका मोबाईल बंद हो गया। परिजनों ने उसके रूम पार्टनर से संपर्क किया जहां उसके दोस्तों ने उसे अपने रिश्तेदार के यहां जाने की जानकारी दी। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर उसके गायब होने की शिकायत पटना में दर्ज कराई गई। इसी बीच पाटलिपुत्र रेल पुलिस ने एक शव बरामद होने की सूचना पर परिजनों को इसकी सूचना दी एवं शव की पहचान कराई। तभी सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता एवं मां सहित अन्य परिजनों ने शव की पहचान की एवं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे लेकर घर आए। जहां गंडक नदी के रेवा घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इंजीनियरिंग में जाने की तैयारी कर रहे छात्र हिमांशु की हत्या की खबर मिलते ही घर व गांव सहित पूरे अंजनी बाजार में मातम छाया रहा।सभी उसके कुशल व मधुर व्यवहार की चर्चा करते हुए इस दुःखद एवं अनहोनी घटना पर शोक जताया।घटना के बाद मां रेणु देवी, पिता मुन्ना सिंह, चचेरे भाई मिथुन सिंह, भाई दीपांशु, फुआ पूनम देवी व छोटी बहन सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि