राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। सड़क के निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई एवं विरोध जताया। मामला परसा प्रखंड के माड़र के भलुवहिया गांव जाने वाली सड़क की है। सड़क पर जलजमाव तथा एक घर के हस्तक्षेप के कारण ग्रामीणों ने रविवार को नाराजगी दिखाई। जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय के नेतृत्व में रविवार को भलुवहिया के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हुए और विरोध जताया।ग्रामीणों के वहां से निकलने व गांव में जाने का एकमात्र यहीं पगडंडी सड़क है। परसा-बनकेरवा मुख्य पथ से करीब सत्तर फीट तक की पगडंडी सड़क का पीसीसी कार्य नहीं हो पाया है।कमलेश राय ने कहा कि माड़र पंचायत की वार्ड-चार स्थित भलुवहिया गांव है जहां करीब 100 घर स्थित हैं। ग्रामीणों में रविंद्र राय, हरेंद्र राय, दीनानाथ राय, कन्हैया राय, उमेश राय, शैलेंद्र राय, लाल प्रकाश राय, मंडल राय आदि ने बताया कि पगडंडी सड़क बहुत पुरानी है।सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से गांव में पैदल व बाईक से आने जाने वाले लोगों को जलजमाव से होकर गुजरना पड़ता हैं।प्रसूतियों को भी अस्पताल ले जाने के लिए वहां से खटिया पर लादकर सड़क तक लाया जाता हैं। जहां एम्बुलेंस पर लादकर उन्हें पीएचसी पहुंचाया जाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तरफ से परसा-बनकेरवा पथ आने वाली सड़क पर पहले पंचायत स्तर से मिट्टीकरण का कार्य कराया गया। तत्पश्चात कुछ दूरी तक पीसीसी ढ़लाई भी कर दी गई।लेकिन एक ग्रामीण के हस्तक्षेप के कारण सड़क निर्माण कार्य बंद हुआ तभी से अधुरा पड़ा हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत एसडीओ को देने की तैयारी की हैं। इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ