राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार के युवक को मित्रता दिवस के मौके पर मित्रों ने ही चाकू गोदकर हत्या कर दिया। बताया गया है कि दीनदयाल के पुत्र राकेश कुमार साह (20) की हत्या कर तरवानिया गांव के नहर पुलिया के निकट झाड़ी में शव पाया गया। इस संबंध में मृतक के पिता दीनदयाल साह के द्वारा अपने पुत्र के छह दोस्तों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। बताया गया कि शनिवार की शाम में एक दोस्त सूरज कुमार पटेल ने उनके पुत्र को घर से बुलाकर उसे ले गया। फिर रात में आकर बताया कि उसके मित्र भूटी कुमार, बेचू कुमार, राजीव कुमार, बुलेट कुमार आपस झगड़ा किये हुए है। जब हमलोग अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी शव नहर के झाड़ी में फेंका गया है। मृतक राकेश कुमार बेंगलुरु में पेंटिग का कार्य करता था। बताया गया कि दो माह पहले वह अपने घर आया था। एकमा थाने में पिता दीनदयाल साह ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम