राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के गवन्द्री गांव में एसएस 73 किनारे शुक्रवार की रात्रि तेज आंधी पानी में एक विशाल वृक्ष सड़क पर गिर गया। जिस कारण आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित होते देख ग्रामीण उसके डाल को काटकर हटा दिए और आवागमन बहाल कर दिए। परंतु पेड़ का मोटा व अधिकतर हिस्सा सड़क पर रह गया जो जानलेवा हो गया है। इसकी सुधि वन विभाग नहीं ले रहा है। रात्रि के अंधेरे में साइकिल व मोटरसाइकिल सवार कई लोग इस पेड़ से टकराकर गिर गए तथा जख्मी हो गए। शनिवार की संध्या तरैया बाजार से गवन्द्री घर जा रहे उक्त गांव निवासी आलोक सिंह अमीन बाइक समेत इस गिरे पेड़ से टकरा गए। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि वे रात्रि करीब साढ़े सात बजे बाजार से घर जा रहे थे। सामने से ट्रक आ रहा था। जिससे वे किनारे हो गए और आगे बढ़ते रहे इस बीच में जाकर उस जानलेवा पेड़ से टकरा गए और गिरकर जख्मी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग इसकी सुधि नहीं ले रहा है। सूचना के बाद भी इस जानलेवा पेड़ को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि वन विभाग के अधिकारी शीघ्र इस पेड़ को हटवाए ताकि दूसरे लोग जख्मी न हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा