राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को मांझी स्थित बलिया मोड़ से 18 कार्टून वीयर लदी ऑटो के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से आ रही एक ऑटो में विशेष प्रकार का तहखाना बनाकर शराब ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष के आदेश के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सघन वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के क्रम में जयप्रभा सेतु होकर आ रही एक ऑटो को रोक कर तलाशी ली गई। पूछताछ किये जाने पर ऑटो चालक एवं उसका सहयोगी कुछ भी होने से इनकार किया लेकिन जब सीट प्लेट हटाकर देखा गया तो पूरा ऑटो शराब से भरा पड़ा था। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि जब्त वीयर लेकर एवं लोग बलिया से चले थे तथा मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट पहुंचकर उक्त खेप की डिलीवरी दी जानी थी। गिरफ्तार तस्कर रेवाघाट निवासी पंकज कुमार एवं अमित कुमार बताए जाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा