जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। हिलसा में भाकपा माले ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर को लेकर दिया धरना प्रदर्शन। इस आंदोलन को सम्बोधन करते हुए राम दास अकेला ने बताया कि केन्द्र सरकार और भारत सरकार ने पुंजीपति वर्गो को अमीर कर रहे हैं और किसान मजदूरों को गरीब बना रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि कर लोगो को वैंकसीन लगा रहे हैं।बड़े बड़े ट्रेन, पट्रीया पुंजुपतीयो के हाथ सौप दिया। भाकपा माले मॉग करती है कि 1970 के दशक में जो पेट्रोल और डीजल का दाम था उसे फिर से वापस लाया जाए। स्कूल एंव कॉलेजो में शिक्षा सुधार किया जाए। लोकाइन नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित किया जाए एंव प्रति एकर 25000 रूपया का मोआवजा दो। दिनेश कुमार ने प्रखण्ड पदाधिकारीओ एंव स्थानीय प्रशासन को शिकायत करते हुए बोले कि बाढ़ ग्रषित क्षेत्रों में नहीं कोई प्रखण्ड पदाधिकारीओ का ध्यान है और नही कोई प्रशासन को। और बताएं कि सरकार के लापरवाही से फल्गु नदी के चपेट में सारा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया है जिसे लोगो को घर खाने एंव रहने की व्यवस्था नष्ट हो गई है फिर भी सरकार के तरफ से कोई ध्यान नहीं है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित