जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार । राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालन्दा)। अखिल भारतीय किसान महासभा खेत ग्रामीण मजदूर सभा के आह्वान पर हिलसा में प्रदर्शन काली अस्थान से निकलकर हिलसा थाना के निकट क्रांति स्वतंत्रता सेनानियों के 1942 में हुए शहीद क्रांति के शहीद सेनानियों के स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए कृषि व किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लो नहीं तो गद्दी छोड़ दो कंपनी राज नहीं चलेगा कारपोरेट की गुलामी नहीं सहेंगे हिलसा और कराई को बाढ़ क्षेत्र घोषित करो अगस्त क्रांति के शहीद सेनानी एवं वर्तमान किसान आंदोलन के शहीदों अमर रहे आदि नारे बड़े आक्रोश पूर्ण लगा रहे थे प्रदर्शन सिनेमा मोड़ होते हुए जोगीपुर मोड़ के रास्ते होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पर सभा में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव एवं कराई प्रखंड के प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि आज क्रांति दिवस है आज के ही दिन हिंदुस्तान की आम आवाम ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था उस समय करो और मरो का नारा गूंज रहा था आज हमारे देश में फिर से मोदी सरकार ने जो आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मुखबिरी करने का काम किया था दुर्भाग्य की बात है कि अब ऐसे आदमी आज दिल्ली की गद्दी पर बैठा है और देश की सारी राष्ट्रीय संपत्तियां एक-एक करके रेलवे बिजली यहां तक की दूसरे कोविड-19 हमारे देश का योग सीजन देने वाला विशाखापट्टनम का स्टील प्लांट ने भी उसे देश की सरकार बेचने पर आमदा है और तो और खेती खेती और किसानी कारपोरेट के हाथों नीलाम करने पर तुली हुई है और उसी की कड़ी में यह किसान विरोधी तीनों काला कानून जिस पर आज देश के किसानों ने 9 महीना से इस कानून के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं लेकिन यह सरकार आम आवाम का नहीं बलिक अडानी और अंबानी के हाथों का खिलौना बनी हुई है इसके खिलाफ आज 9 अगस्त को किसानों मजदूरों और नौजवानों को यह संकल्प लेना है कि तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापस लो नहीं तो गद्दी छोड़ दो और आज इस नारे को पुनः ज्वलंत करते हुए करो या मरो नारे को बुलंद करने की जरूरत है अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव राजेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया और अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण हिलसा और कराई का पश्चिमी इलाका बाढ़ से पीड़ित है किसान महासभा लगातार लोकायन नदी के दोनों तरफ पक्का तटबंध का मांग करते आ रही है लेकिन आज तक सरकार ने पक्का तटबंध नहीं बनाया बलिक कच्चा तटबंध बनाया जो भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी है और जिसका नतीजा है कि आज हिलसा और कराई बाढ़ की तबाही से कराह रहा है अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ित तमाम किसान व बटाईदार किसानों को अभिलंब प्रति एकड़ ₹25000 तत्काल राशि सहायता प्रदान करें एवं बाढ़ पीड़ित तमाम परिवारों को एक-एक क्विंटल अनाज और 55 हजार हजार रुपैया सरकार प्रदान करें बाढ़ और सूखा से अस्थाई निजात के लिए लोकायन नदी के दोनों तरफ पक्का तटबंध एवं सुखाल से निजात पाने के लिए हिलसा और कराई के तमाम पंचायतों में कम से कम 4 सरकारी नलकूप की व्यवस्था की जाए अंत में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की हित में यदि यह मांगे पूरी नहीं की गई चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल यादव खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड सचिव कैलेंडर पासवान खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद प्रखंड कमेटी सदस्य कम्मू राम इंदल विन इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश यादव प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान राजेश रविदास किसान नेता अखिलेश प्रसाद कामेश्वर प्रसाद आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित