ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। कराय परसुराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहापर ग्राम में भोरीक यादव और बेचन प्रसाद गरमजरूआ जमीन में मिट्टी भर दी है जिसे वर्षा एंव नल जल का पानि का निकास रूका है। जहॉ कई महिनो से पानि का निकास रूका हुआ है जिसे लोगो में अंशाती का महौल बना हुआ है। जहॉ कभी भी दुखद जैसी घटना घट हो सकती है। यह जल जमाव वही गंदगी का रूप ले लिया है जिसे घर छोड़कर भागने पर मजबूर कर दी। लोग विषैली जीव जन्तु से जान बचाकर सड़क किनारे सरण लिए हुए हैं। इस मामला को सुनवाई के लिए अनेक बार अंचलधिकारी के पास आवेदन पत्र भेजी गई है परन्तु इस मामला का कोई समधान न निकल सका। यहॉ तक की इस मामला को लेकर कई बार आपस में झगड़ा भी हुई फिर भी इस समस्या का समाधान न हो सका। ग्रामीण द्वारा बताया जाता है कि इस जल जमाव से 20 30 घर तबाह होकर बेचारा बनकर बैठा हुआ है। नही इसपर थाना प्रभारी का ध्यान है और नही अंचल पदाधिकारी का।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित