जिला संवाददाता। ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। जिला के अंतर्गत हिलसा शहर में फिर हुआ हर शनिवार की भाति इस शनिवार को भी ओपने मैथ टेस्ट का आयोजित। इस टेस्ट वर्षा काल भी में हिलसा शहर के अनेक परीक्षार्थीयो ने निर्धारित समय से पहुंचकर टेस्ट में भाग लिया एंव अपनी तैयारी एंव मेहनत का परख किए। टेस्ट में दि गई प्रश्न बिल्कुल आधुनिक अॉनलाइन परीक्षा पर अधारित थी। जो 2018 से 2021 तक थी। टेस्ट होने के तुरंत बाद ही सभी प्रश्नो को ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजक निलेशानंद द्वारा हल किया गया जिसके कारण कम समय में निलेशानंद को सर्वाधिक सफलता मिली। वही इस टेस्ट में उच्चतम अंक लाने वाले प्रथम परीक्षार्थी का नाम राजीव कुमार, द्वितीय स्थान पर लाने वाले परीक्षार्थी का नाम सुजीत कुमार एंव तृतीय स्थान लाने वाले परीक्षार्थी का नाम प्रदीन्ड कुमार है। जिसको ओपेन मैथ टेस्ट के आयोजक निलेशानंद के द्वारा मेडल देकर किया गया सम्मानित। सभी परीक्षार्थी टेस्ट का हल समझकर फिर अगले शनिवार को भी टेस्ट होने को मॉग किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन