राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड के चांद पंचायत के कई वार्डों में ग्रामीणों से आधार कार्ड, खाता नम्बर की फ़ोटो कॉपी एवं फोटो जमा लेने की शिकायत मुखिया अध्यक्ष सह चांदपुरा मुखिया विजय राय ने बीडीओ दीपक कुमार से की।मुखिया ने शिकायत करते हुए कहा कि स्थानीय स्वच्छग्राही शौचालय निर्माण, जीआर,फसल बीमा सहित कई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए झांसा देकर गंगोई,चांदपुरा,कुवारी वीर में ग्रामीणों से एवं कई दलित व महादलित टोले के लोगों से आधार व खाता नम्बर की छाया प्रति तथा फोटो जमा ले रहा हैं। जिस कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बनी है। शिकायत मिलने के साथ ही बीडीओ ने तुरंत संज्ञान लिया और स्वच्छग्राही जितेंद्र कुमार को बुलाया व पूछताछ की।मुखिया ने बताया कि बेवजह लोगों से आधार व बैंक खाता लिए जाने से लोग भ्रम में पड़ जा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों से डाक्यूमेंट जमा लेने से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में सामाजिक रिश्ते भी बिगड़ते जा रहे है। बीडीओ ने बताया कि स्वच्छग्राही को बुलाकर पूछताछ करने के बाद उसे हिदायत दे दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा