फर्जी नन बैंकिंग मामले में अभी तक नहीं हुई कारवाई
- पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
राष्ट्रनायक प्रतिनिध्रि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- फर्जी नन बैंकिंग इंडस कंपनी के द्वारा सैकड़ों लोगों को चूना लगाकर फरार होने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से स्थानीय पीड़ितों में निराशा घर करती जा रही है। इस फर्जी कांड में हथुआ थाना क्षेत्र के भोजू खां के टोला निवासी शाहजहां खातून ने मामला दर्ज कराया था । जिसमें नसीमा खातून पर गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले में बताया जाता है कि कई स्थानीय एजेंटों के माध्यम से इसमें मोटी रकम वसूली गई तथा फर्जी कंपनी में जमा करने का दावा करते हुए अच्छी रिटर्न की गारंटी दी गई थी। उसके बाद इंडस कंपनी के फरार हो जाने के बाद स्थानीय लोग एजेंटों के पीछे पड़े। इसके बाद एजेंट भी अपने वरीय कर्मी व आशा नसीमा खातून से रकम की मांग कर लौटाने की बात कहीं। इस मामले में एक बार फिर पीड़ितों ने न्याय की गुहार जिला में लगाई है। मामले में शामिल शाहजहां खातून ने बताया कि उसने नसीमा खातून को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है और उसमें आज तक कोई करवाई प्रगति पर नहीं है। वहीं आशा नसीमा खातुन के द्वारा कई तरह के झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया गया । जिसमें मीरगंज थाने में तेजाब कांड का केश कराया गया परन्तु वह झुठा निकला वहीं कुछ दिनों पूर्व अपने हीं घर मे अपनी स्कूटी जलाकर इजहार अंसारी अफजल अंसारी तथा साहीद रजा को नामजद कराया गया ।इस तरह का प्रयास कर नसीमा खातुन हमारे परिवार को तंग तबाह करना चाहती है । इस मामले में पिड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री डीजीपी डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है । इस संबंध में हथुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास