पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। केन्द्रीय विद्यालय मशरक के छात्र छात्राओं ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत पास हुए। प्राचार्य एम पी सिंह ने बताया कि नियमित ऑनलाइन क्लास से तैयारी कर बच्चों ने बेहतर परिणाम लाया है सबको बधाई। विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी सिंह ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है। जिसने भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी लक्ष्य बताया । जबकि सुप्रिया सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टॉपर बनी है। सुप्रिया आगे नीट की तैयारी करना लक्ष्य बताती है। विद्यालय के छात्र मयंक कुमार ओझा एवं नीतीश कुमार शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार एवं अव्वल छात्र छात्राओं के घरो में बेहतर परिणाम आने से जश्न का माहौल है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली