संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के पिठौरी तक्थ टोला निवासी 50 वर्षीय शिक्षक जवाहर सिंह उर्फ राजेश कुमार आजाद का मंगलवार की दोपहर बाद निधन हो गया। शिक्षक के असामयिक निधन से प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी चौरसिया ने बताया कि दिवंगत शिक्षक का नियोजन वर्ष 2007 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया हरदी टोला में प्रखंड शिक्षक के पद पर हुआ था। जो वर्तमान में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हुरहरा कला में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षक कुछ दिनों पूर्व पथरी का ऑपरेशन कराए थे। जिसके बाद से अस्वस्थ चल रहे थे। बिगत कुछ दिनों से लिवर में भी संक्रमण की शिकायत थी। जिसका इलाज चल रहा था।इस बीच शिक्षक की मौत हो गई। दिवंगत शिक्षक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए है। उक्त शिक्षक के निधन को शिक्षक समुदाय ने अपूरणीय क्षति बताई है।शिक्षक के निधन पर स्थानीय मुखिया सुगुन्ति देवी, मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी चौरसिया, सुदामा सिंह, मुकेश कुमार सिंह, एचएम सच्चिदानंद शर्मा, शिक्षक नेता बिनोद कुमार राय, इंद्रजीत महतों, देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा