हैदराबाद, (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। चीन के वुहान शहर से निकले वायरस की अभी दूसरी लहर भारत में थमी ही थी कि फिर से कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आने लगे। तेलंगाना की अनूठी संस्कृति का प्रतीक माना जाने वाला बोनालू उत्सव सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लेकिन इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने हैदराबाद के पुराने शहर में सोमवार को बोनालू उत्सव का वीडियो साझा किया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उठी। सामाजिक दूरी, मास्क जैसे नियमों को ताक पर रख दिया गया। बोनालू उत्सव के दौरान हैदराबाद और सिकंदराबाद के 25 मंदिरों में देवी महाकाली को पारम्परिक भोजन चढ़ाते हैं। बोनालू उत्सव को साल 2014 में केसीआर सरकार ने राज्य उत्सव के तौर पर घोषित किया था। तब से यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक