नयी दिल्ली, (एजेंसी)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे जोन और इंडियन रेलवे केटेरिंग एंड टूरिज्म कापोर्रेशन (आईआरसीटीसी) को निर्देश दिया गया है कि वे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। वैष्णव ने कहा, ‘‘जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को निर्देशित किया गया स्थानीय रूप से निर्मित और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों जैसे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।’’ मंत्री ने बताया कि देश के 400 चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर इसके उपयोग के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक, हर जोन के 25 स्टेशनों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चिन्हित किया गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली