नई दिल्ली, (एजेंसी)। सभी को अपने रिटायरमेंट की चिंता सताती रहती है। लेकिन केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में इनवेस्टमेंट करके कोई भी व्यक्ति अपना रिटायरमेंट सुरक्षित कर सकता है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री वय वंदन योजना से जुड़ी सारी डीटेल्स – प्रधानमंत्री वय वंदन योजना: इस योजना में 15 लाख रुपये का अधिकतम निवेश किया जा सकता है। अगर पति और पत्नी दोनों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो ऐसी स्थिति में दोनों लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। अधिकतम दस सालों तक के लिए इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। 3 साल का समय पूरा करने पेंशनर्स को लोन की भी सुविधा मिलेगी। 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी। अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। पेंशनर अगर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी।
कैसे इनवेस्ट करें: आपको इस स्कीम के लिए एलआईसी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर एजेंट के जरिए भी इसका फायदा ले सकते हैं। ऑफलाइन यह बीमा खरीदने पर आपके पास 15 दिन का समय रहेगा इससे वापस करने का, वहीं ऑनलाइन खरीदने पर 1 महीने का समय रहेगा। क्या है प्लान: अगर कोई भी व्यक्ति 1,62,162 रुपये का निवेश करता है तो उसे 10 साल तक 1 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे। ऐसे ही कोई अगर 15 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करता है तो उसे 9,250 रुपये मिलेंगे। लेकिन सावधानी यह रखनी है कि एक बार अगर आप पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेते हैं तो उसे फिर बदला नहीं जा सकता।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन