भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में युवक कांग्रेस के कार्यकतार्ओं को बुधवार रात को सड़कों पर जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। कार्यकतार्ओं युवा कांग्रेस के सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान सड़क पर पटाखे फोड़कर युवा शोर मचा रहे थे। जिसके बाद स्थानीय निवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल देर रात युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही मनाने लगे। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने सड़क पर जमकर पटाखे फोड़े। जिससे कारण आस पास के लोगों को परेशानी हो रही थी। इस दौरान भीड़ न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही थी न ही किसी के मुंह पर मास्क लगा हुआ था। वहीं जब मौके पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो जन्मदिन समारोह की हुड़दंग में काफी विरोध किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरा, पटाखे आदि जब्त कर लिएम सक्षम गुलाटी, जतिन राज, अमन अरवी, दानिश, सोहेल, दानिश अफरीदी, दाता, बिल्लू अली, राहुल रजक समेत 300 अन्य युवकों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कर ली गई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली