संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नदी में नहाने गए किशोर की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा खास गांव का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुलमान अंसारी का 14 वर्षीय पुत्र शम्स आलम बगैर घर मे बताए अपने मित्रों के साथ घर के समीप ही स्थित गंडकी नदी में नहाने गया था। इस बीच किशोर नदी की गहराई में जाने की वजह से पानी मे डूबने लगा। जिसको देख साथ गए बच्चे शोर मचाने लगे।बच्चों के चीखने- चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे और काफी मसक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में अचेत पड़े किशोर को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया।जहाँ डियूटी पर तैनात चिकित्सक एम एम जाफरी ने जांच-पड़ताल करने के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय मुखिया सरिता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मामले की सूचना अंचलाधिकारी को देते हुए प्रवधान के मुताबिक पीड़ित परिवार को मिलने वाली मुआवजे की मांग की है। इधर आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन:
किशोर के मौत की सूचना पर अस्पताल परिसर में सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई। जहाँ परिजनों की चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। मासूम किशोर के शव को देखकर स्थानीय लोगों की आंखे भी नम हो गई। हालांकि उपस्थित लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मृत किशोर काफी हँसमुख था।जो दो भाइयों में बड़ा था। परिवार की माली हालत भी ठीक नही है। पिता रोजगार के लिये दिल्ली में रहकर काम करते है।जिनके कंधों पर पांच बेटियों के शादी की जिम्मेवारी है। घटना के बाद से बड़ी बहन अफसाना खातून और छोटे भाई शमशाद आलम सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि