नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने 46 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि सर्वर मेंटेनेंस की वजह से 6 अगस्त रात 22.45 बजे से सात अगस्त रात 01.15 बजे तक करीब 150 मिनट के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवा बाधित रहेंगी। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है। एसबीआई योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं काम नहीं करेंगी। मतलब ये कि आप इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करते हैं, तो परेशानी हो सकती है। एसबीआई के ग्राहकों को बीते कुछ महीनों में कई बार इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जुलाई में ही दो बार ऐसा हुआ, जब एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से कामकाज ठप कर दिया। हालांकि, हर बार ये प्रक्रिया रात में चलती है तो इससे बैंक के ग्राहक कम प्रभावित होते हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली