नई दिल्ली, (एजेंसी)। विदेशी बाजारों में नरमी के रुख के बावजूद मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में गुरुवार को सोयाबीन दाना एवं लूज तथा कच्चा पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में सुधार आया। वहीं, शिकागो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की तेजी के बावजूद मांग कमजोर होने के कारण सोयाबीन तेल तथा बिनौला तेल नुकसान में रहे। सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के बेहतर दाने की भारी कमी के बीच महाराष्ट्र के लातूर कीर्ति में सोयाबीन दाना के प्लांट डिलिवरी का भाव 10,500 रुपये से बढ़कर 10,800 रुपये क्विन्टल (जीएसटी अलग से) हो गया। इसकी वजह से भी सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार रहा।जबकि, इंदौके खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी आयी। इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आयी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.8 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की तेजी रही। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बाद सीपीओ का बाजार बढ़ गया और मांग होने से इसमें लाभ दर्ज हुआ। जबकि, सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के भाव भी सुधार दशार्ते बंद हुए। जबकि शिकागो एक्सचेंज के बावजूद मांग प्रभावित होने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं