नई दिल्ली, (एजेंसी)। सरार्फा बाजारों आज लगातार दूसरे दिन भी सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ी है। पिछले साल के 6 अगस्त के मुकाबले आज सोना 7717 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक आज सरार्फा बाजारों में गुरुवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना 275 रुपये सस्ता खुला, वहीं चांदी 606 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। आज सोना अपने आॅल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 8523 रुपये सस्ता है। जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 47540 रुपये पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43722 और 18 कैरेट 35978 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27923 रुपये।
6 अगस्त 2020 को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 55914 रुपये था और आज 7717 रुपये सस्ता होकर 47731 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी के रेट में भी 4210 रुपये की कमी है। पिछले साल आज ही के दिन चांदी 73617 रुपये पर बंद हुई थी और आज 66990 रुपये प्रति किलो है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन