रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। देश में दशकों से चले आ रहे जातिय जनगणना की मांग अब बिहार की विपक्ष में बैठी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकताओं ने अपनी मांग तेज करते हुए आज बिहार में हरेक जगहों पर जिला स्तर पर अपना अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सारण जिले से सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद के भावी प्रत्याशी व सारण जिले में राष्ट्रीय जनता दल के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक सुधांशु रंजन के नेतृत्व में जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन में अपने विशाल जन समर्थन नजर आये। छपरा शहरों के मुख्य चौराहों से होते हुए सुधांशु रंजन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन निकाला गया इस अवसर पर हजारों की तादाद में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मांग को लेकर मंडल आयोग की सिफारिशों को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए राजद के द्वारा जातीय जनगणना की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार सत्ता खोने के डर से जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते इस देश में रहने वाले लोगों को यह अधिकार है कि उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनकी तादाद कितनी है जिन जातियों की संख्या घट रही है उनके उत्थान के लिए भी कार्य होना चाहिए साथ ही साथ जिसकी जितनी भागीदारी है उसी हिसाब से उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली