पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड की खजुरी पंचायत के वार्ड नंबर सात में चल रही नल जल योजना में सरकारी राशि की गड़बड़ी सामने आई है। इसे लेकर वार्ड सदस्या की ओर से मशरक थाने में ठेकेदार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पकड़ी गांव निवासी वार्ड सदस्या प्रियंका देवी पति प्रदीप तिवारी ने कहा है कि वार्ड संख्या सात में नल जल योजना को पूर्ण करने के लिए अंशु कन्ट्रक्सन जो कर्ण कुदरिया गांव निवासी ठेकेदार अंशु सिंह पिता उदय सिंह की हैं उनको 29 जनवरी को किस्तों में 13 लाख दिये गये थे। लेकिन, ठेकेदार की ओर से योजना को पूर्ण नहीं किया जा रहा है। शेष कार्य पूर्ण या पैसे के लिए ठेकेदार की तलाश की जाती है तो वे फरार मिलते हैं। इस मामले में वार्ड सदस्या प्रियंका देवी के बयान पर स्थानीय थाना पुलिस ने अंशु सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि ऐसा मामला केवल एक ही पंचायत में नहीं है। प्रखंड की कई पंचायतें ऐसी हैं, जिसमें कागज पर ही ग्रामीणों को नल जल योजना का पानी पिलाया जा रहा है, लेकिन जांच व कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा