पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक तख्त गांव निवासी न्यूज पेपर एजेंट स्व गणेश प्रसाद स्वर्णकार की तीसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को तख्त टोला गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाता। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रकेतु सिंह ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया वही आए लोगों के बीच फलदार पेड़ का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ पी के परमार ने कहा की स्व गणेश प्रसाद स्वर्णकार जी अपने विचारधारा और कर्तव्य के प्रति समर्पित थे।मशरक प्रखंड क्षेत्र में आम से खास लोगों तक न्यूज़ पेपर पहुंचाने में उनकी कार्यशैली समय के पाबंद थें वही वे समाज में गरीबों की मदद में हमेशा तत्पर रहते थे। क्षेत्र में स्व गणेश प्रसाद स्वर्णकार जी बहुत ही सहृदय एवं कर्मठ व्यक्ति थे। इस अवसर पर समाजसेवी चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि श्रीकांत जी से मेरा संबंध विद्यार्थी परिषद के समय से ही रहा है वे समाज में सबको लेकर चलने के विचारधारा में उनका जीवन समर्पित था। जो हम सबों के लिए प्रेरणादायी है। उनके किए गए कार्य को हम सभी आज याद कर रहे हैं।वही कांग्रेस नेता शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि व्यापार तों लाखों हैं पर इन्होंने मशरक जैसें ग्रामीण इलाकों में न्यूज पेपर का व्यवसाय कर आम लोगों को न्याय के साथ जोड़ने का काम किया। इस मौक़े पर काँग्रेस नेता शैलेश कुमार सिंह,चन्द्रकेतु नारायण सिंह,डॉ पी के परमार,संगीत शिक्षक रविश कुमार शानू,शिक्षक शशिकांत सिंह, व्यवसायी अनिल सिंह, जदयू नेता उमा प्रसाद,खेल कोच जितेश कुमार,रंजन सोनी, पप्पू सोनी,सतन सोनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन