संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के उच्च विद्यालयों में शनिवार से कक्षा नवम एवं दशम की औपचारिक रूप से पठन-पाठन शुरू हो गई। सरकारी निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए गत 03 अप्रैल से ही स्कूल- कॉलेज में पठन-पाठन बंद हो गया था। चार महीने बाद शनिवार को स्कूल परिसर छात्र/ छात्राओं की चहलकदमी से गुलजार दिखा।एनएच 331 के बगल में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के एचएम राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रथम दिन 50 प्रतिशत छात्रों को ही विद्यालय बुलाया गया था। जबकि शेष छात्रों को अगले दिन बुलाई जाएगी। जहाँ समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र/ छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई। साथ ही सभी बच्चों के बीच मॉस्क का भी वितरण किया गया। हालांकि प्रथम दिन उपस्थिति औसत से काफी कम रही। सभी बच्चों को पठन-पाठन गतिविधि का पूरा-पूरा लाभ मिल सके को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अलग-अलग दिन के लिये अलग-अलग छात्रों को विद्यालय बुलाने की बात बताई गई। हालांकि अभिभावकों ने बातचीत के क्रम में बताया कि व्यवस्थित रूप से पूर्व की भांति वर्ग संचालन में अभी समय लगेगा। बहरहाल वर्ग संचालन प्रारंभ होने से छात्र और शिक्षकगण काफी उत्साहित दिखे।विद्यालय प्रबंधन द्वारा सोमवार से उपस्थिति बढ़ने की बात बताई जा रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली