अयोध्या, (एजेंसी)। एनएच 27 पर बिहार जा रहे मजदूरों से भरी बस, ट्रक से टकराने से 1 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। जबकि 2 की मौत भी हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह बस दिल्ली से मजदूरों को लेकर बिहार जा रही थी पुलिस घटना की जांच में जुटी है। लखनऊ गोरखपुर एन एच 27 पर सुबह 7:00 बजे बिहार जा रहे 60 मजदूरों से भारी बस ट्रक से टकरा गई। जिसमें 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो मजदूरों की मौत हो गई है। सभी घायलों में से 3 घायल मजदूर को अयोध्या के श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तो वही 8 अधिक गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल मजदूर दिल्ली से अपने घर बिहार के लिए जा रहे थे सुबह बारिश हो रही थी बस तेज रफ्तार में रही तू वही अचानक सामने से ट्रक दिखा और भिड़ंत हो गई वही बताया कि ट्रक अपने सही साइड पर नहीं खड़ी थी तो वहीं बस भी काफी तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण यह घटना हुआ।
अयोध्या से बस्ती एनएच 27 पर बस व ट्रक की दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों में जिला अस्पताल में फूलों पासवान पुत्र कीशो पासवान, मुन्नी पति रामदेव, कमलेश यादव पुत्र गंगा प्रसाद, जोतिश कुमार पुत्र मंटू यादव, दिनेश पासवान पुत्र खट्टर पासवान, रामदेव पुत्र , मंटू यादव पुत्र घनश्याम, लाल किशोर पांडेय पुत्र भवानी प्रसाद भर्ती हैं तो वहीं अन्य तीन का श्री राम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत