नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के रानीपुर गांव के समीप सुखमही नदी के स्लुईस गेट से पानी लीकेज होने से गांव में पानी प्रवेश कर रहा है जबकि इस बात की सूचना अंचल पदाधिकारी को दी गई लीकेज को तत्काल नही रोका गया तो पूरे मटिहान पंचायत में पानी घुसने लगेगी उक्त जानकारी जिला पार्षद प्रतिनिधि मनीष दुबे ने देते हुए बताया कि ग्रामीणों के साथ स्लुईस गेट के पास पहुंच कर बस्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत सी ओ को सूचना दी गई लेकिन अब तक लीकेज बंद करने का कोई उपाय नही किया गया जिससे पंचायत में पानी घुसना तय हो गया है वही लोहछा के पास मही नदी पर स्लुइस गेट से भी लीकेज होने से चँवर में पानी जा रही है वही सी ओ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि स्लूईस गेट के लीकेज को बंद करने प्रबंध किया जा रहा है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ