अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बीआरसी भवन में बच्चों का आईडिया ऑनलाइन लोड करने के लिए संकुल समन्वयको एवं फोकल शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीआरपी इंसाफ अली ने की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इंस्पायर अवार्ड के लिए बच्चों के आईडिया को ऑनलाइन लोड करना है। उन्होंने समन्वयको तथा फोकस शिक्षकों से कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन इसमें हो यह सभी सुनिश्चित करें। मौके पर सीआरसीसी हरि नारायण सिंह प्रभुनाथ पंडित, राजेश कुमार पांडेय फोकल शिक्षक मणीन्द्र पांडेय, धर्मनाथ सिंह, अभय कुमार तिवारी, सोनू कुमार साह सहित क ई अन्य भी थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम