कोरोना कहर: बिहार में पिछले 24 घंटे में सामने आए 153 नये मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6889
पटना। बिहार में लगातार कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के मरीजों के मिलने का सिलशिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से ग्रसित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6,889 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 153 नए मामले सामने आये हैं, जबकि राज्य में अबतक वायरस संक्रमित 4776 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इन जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में संक्रमण के अबतक आए 6889 मामलों में से पटना के 343, भागलपुर के 338, बेगूसराय के 328, मधुबनी के 323, खगडिया के 296, रोहतास के 287, सिवान के 279, मुंगेर के 278, पूर्णिया के 245, कटिहार के 232, जहानाबाद के 201, नवादा के 189, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के 182—182, समस्तीपुर के 180, बांका के 177, गोपालगंज के 173, दरभंगा के 168, सारण के 165, बक्सर के 162, पूर्वी चंपारण के 159, नालंदा के 156, भोजपुर के 150, मधेपुरा के 146, गया के 145, औरंगाबाद के 141, कैमूर के 140, किशनगंज के 129, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 124, सीतामढी के 120, वैशाली एवं सहरसा के 117-117, अररिया के 100, लखीसराय के 83, अरवल के 80, शिवहर के 71 तथा जमुुई जिले के 55 मामले शामिल हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल