संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विधुत करंट के चपेट में आने से घास चरने गई गाय की मौत हो गई। मामला प्रखंड मुख्यालय से सटे एनएच 331 स्थित कन्हौली गांव के समीप का है। घटना के बाद उक्त स्थल पर आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हौली निवासी दशरथ राय की गाय सड़क के किनारे चरने गई थी। तभी जैसे ही सड़क के किनारे गड्ढे में गई तबतक करेंट के चपेट में आ गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तबतक गाय ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना के बाद से बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए।इस दौरान एनएच 331 पर एक घण्टे से ज्यादा समय तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। हालांकि बाद में पुलिस के पहुँचने पर लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति करंट के चपेट में नही आया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। घटना स्थल के समीप ही खेत बधार है। जहाँ लोग अपने खेत मे आते-जाते रहते है। वही चरवाहे एवं घासवाहे भी इसी रास्ते से आते-जाते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा